मुंगेर, मई 6 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को जिला पशु अस्पताल में पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका रोग से बचाव के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान एफएमडी राउंड का शुभारंभ डीएचओ डा. कमलदेव यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित इस टीकाकरण अभियान की अवधि 25 दिन निर्धारित की गई है, जिसके तहत गौ जाति एवं भैंस जाति के पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण घर-घर जाकर किया जाएगा। मुंगेर जिले को दो लाख 42 हजार 850 खुराक टीका आवंटित किया गया है, जिसमें से 10 प्रतिशत खुराक बूस्टर डोज़ के रूप में उन पशुओं को दिए जाएंगे। बूस्टर डोज प्राथमिक डोज के एक माह के भीतर दी जानी है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण से पशुओं की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, जिससे खुरपका-मुंहपका जैसे संक्रामक एवं वायरस जनित रोगों से प्रभावी बचाव होता है। यह बी...