बिजनौर, जुलाई 23 -- जिले में खुरपका और मुंहपका बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए आज से टीकाकरण होगा। घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा। डीएम इस अभियान का शुभारम्भ करेंगी। जिले में आज से खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान शुरू होगा। करीब 9 लाख वैक्सीन आ गई है और एक भी पशु टीकाकरण से नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. लोकेश अग्रवाल ने बताया कि 4 माह से छोटे पशु और 7 से 8 माह की ग्याभिन गाय और भैंस का टीकाकरण नहीं होगा। सीवीओ डा. लोकेश अग्रवाल 9 लाख वैक्सीन आ गई है। घर घर जाकर पशुओं का खुरपका और मुंहपका का टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि यह एक वायरस जनित बीमारी है। जिसमें पशु के मुंह एवं खुरो में छाले बनकर जख्म बन जाते हैं और पशु खाने पीने से लाचार होकर बैठ जाता है तथा समय पर चिकित्सा न होने पर पशुओं के पैरों में कीड़े भी पड़ सकते है...