प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 22 -- बाबागंज। बाबागंज पशु चिकित्सा केन्द्र पर चिकित्साधिकारी डॉ.विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में गुरुवार को पशुओं को होने वाली खुरपका, मुंहपका बीमारी की पशु पालकों के घर जाकर टीकाकरण करने को रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। रैली की शुरुआत बीडीओ राजेन्द्र नाथ पांडेय ने की। डॉ. विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि बदलते मौसम के अनुसार होने वाली गंभीर बीमारियों के रोकथाम के लिए सरकार टीकाकरण कार्यक्रम चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...