मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेंद्र कुमार पांडे ने गुरुवार को विभाग की मंडलीय समीक्षा की। निराश्रित गोवंश को प्राथमिकता के आधार संरक्षित करने के निर्देश दिए। जबकि, खुरपका, मुंहपका टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, निर्धन पशुपालकों के उत्थान हेतु चलायी जा रही योजनाओं की सिलसिलेवार चर्चा की। विशेष सचिव ने छजलैट में स्थित अस्थाई गो आश्रय स्थल मानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान 143 गोवंश संरक्षित मिले, जिनमें शत-प्रतिशत ईयर टैगिंग पायी गयी। भूसा एवं हरा चारा उपलब्ध मिला। बताया गया कि ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर इस केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जनपद में हरे चारे की उपलब्धता पर विशेष सचिव ने खुशी जताई। जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सुनील दत्त प्रजापति ने बताया कि प्रत्येक गो आश्रय स्थल को 10 गांवों से टैग कर...