गिरडीह, सितम्बर 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। भव्य शोभा यात्रा के साथ हरिला पंचायत के मुखिया सुधीर रजवार ने सोमवार को खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर में नेम निष्ठा और विधि विधान के साथ माता रानी के चरणों में डाक समर्पित किया। मां के गगनभेदी जयकारे से खुरचुट्टा का माहौल धार्मिक हो गया था। शारदीय नवरात्र की सप्तमी पूजा पर पहली बार विशाल व भव्य शोभा यात्रा के साथ मां को डाक चढाया गया। बाजे गाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके पूर्व मुखिया के घर से निकली शोभा यात्रा लालपुर, खुरचुट्टा, पांडेडीह, दुबेहरण नाथ, तीनघरवा, पांडेश्वर धाम होते हुए शोभा यात्रा मंदिर परिसर पहुंची और मां को डाक चढाने की रस्म पूरा की गई। इस दौरान रोड शो, भक्ति जागरण, आदिवासी नृत्य संगीत और ढोल बाजे को भी शामिल किया ...