गिरडीह, जुलाई 6 -- बेंगाबाद। खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर परिसर दो संप्रदायों के बीच आपसी भाईचारे और एकता की मिसाल बना हुआ है। मुहर्रम पर्व के मौके पर लगभग डेढ़ सौ वर्षों से हिन्दू के इस धार्मिक स्थल में एक दर्जन से अधिक ताजिया जुटते हैं या उसका मिलन होता है। यह परंपरा आज भी कायम है। यहां हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिलकर ताजिया बैठाते हैं और अखाड़ा में दोनों समुदाय के लोग एक साथ अखाड़ा में लाठी खेल का प्रदर्शन भी करते हैं। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह पंचायत का यह मामला है। इस सिलसिले में हरिला पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना प्रसाद सिंह ने कहा कि खुरचुट्टा के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में वर्षों से मुहर्रम के मौके पर ताजिया बैठाने की परंपरा रही है। मंदिर परिसर में महतोडीह, नईटांड़, रतनपुर, तिवारी पहरी, खुटरीबाद आदि गांवों से ल...