गिरडीह, सितम्बर 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद और खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर में मंगलवार को महागौरी के दर्शन एंव पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पडा था। इसमें खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर में सर्वाधिक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए पूजा कमेटी द्वारा कुछ देर के लिए खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर में सप्तशती चंडी पाठ और पूजा रोक दी गई। भीड़ पर नियंत्रण होने के पश्चात पंडितों द्वारा भगवती की पूजा अर्चना का विधि विधान शुरू किया गया। बताया जाता है कि पारडीह, खुरचुट्टा, खुरचुट्टा चौक से मंदिर, चितमाडीह खुरचुट्टा, नईटांड़ खुरचुट्टा के मुख्य रास्ता पर दर्शन पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ था। मुख्य सड़कों पर भक्तों की कतार लगने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। वहीं खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नहीं थी।...