शामली, नवम्बर 15 -- कैराना। इस्सापुर खुरगान गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें मां-बेटी समेत चार लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष की साजो ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 नवंबर को गांव के ही बासा, सबदर, कोसीदा, गुल्लो, मुस्कान और अफसाना ने उसकी बेटी इरम के साथ मारपीट की थी। उसने इसकी शिकायत कोतवाली की थी। इसकी रंजिश पर गुरुवार को सरवर, सबदर, गुल्लो, मुस्कान, अफसाना, कोसीदा, एक अन्य सरवर, मुनव्वर, तसव्वर उसके घर में घुस आए और लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में उसका बेटा आवेश और बेटी अमरीन घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष की गुलिस्ता ने रिप...