प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- सेंट जोसेफ कॉलेज में एसोसिएशन ऑफ ल्यूमिनरीज के बैनर तले सोमवार को वार्षिक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल फादर वॉल्टर डीसिल्वा तथा एसोसिएशन ऑफ ल्यूमिनरीज के चेयरपर्सन निरत दरबारी सक्सेना ने कक्षा 12 के दो विद्यार्थियों शेख मोहम्मद खुबैब नूरी और शयान ज़मान को प्रतिष्ठित पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा, शाश्वत सिंह को एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए मिस्टर ल्यूमिनरीज़ की उपाधि से सम्मानित किया। खुबैब और शयान को ट्रॉफी और सैश से सम्मानित किया गया और शाश्वत को स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया। फादर वॉल्टर डीसिल्वा ने तीनों विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। निरत दरबारी सक्सेना ने विद्यार्थियों की असाधारण ...