कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। फर्रुखाबाद रोड से खुबरियापुर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण और पूरे वर्ष जलभराव ने आवागमन को अत्यंत कठिन बना दिया है, जिससे हजारों बच्चों, राहगीरों और मरीजों की सुरक्षा खतरे में है। इस मार्ग पर सिटी चिल्ड्रेन्स अकादमी जैसे शैक्षणिक संस्थान, जहां 2000 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, व आरआर हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल जैसे प्रमुख अस्पताल स्थित हैं। यह सडक़ सरायदायमगंज, खुबरियापुर, मनकापुर सहित कई ग्रामों को जोड़ती है, जहां प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। ग्राम पृथ्वीपुर स्थिति अत्यंत प्राचीन निर्जन आश्रम में भी बड़ी संख्या में भक्तों का आना-जाना होता है। सडक़ की जर्जर स्थिति, बड़े गड्ढों में भरा पानी और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होना इस मार्ग को और खतरनाक बनाता है। बारिश में जलभराव की स्थिति और गंभीर ...