कन्नौज, दिसम्बर 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के खुबरियापुर गांव में एक विशालकाय अजगर के पेड़ पर चढऩे से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब सुबह के समय चिड़ियों की लगातार चहचहाने की तेज आवाजें सुनाई दीं, जिससे ग्रामीणों का ध्यान उस पेड़ की ओर आकर्षित हुआ। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक लंबा-चौड़ा अजगर पेड़ की मोटी टहनियों पर धीरे-धीरे रेंग रहा था। अजगर की लंबाई करीब 10-12 फीट बताई जा रही है। देखते ही देखते ग्रामीणों बच्चे और महिलाओं का अजगर को करीब से देखने के लिए मजमा लग गया। ग्रामीणों ने बताया कि अजगर के आने से गांव पर जान-माल का खतरा बढ़ गया है, खासकर बच्चों और पशुओं के लिए। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए, ग्रामीणों ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल वन विभाग...