मधुबनी, सितम्बर 23 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए टीओटी के द्वारा बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था को लेकर चुस्त-दुरूस्त रहने का निर्देश दिया गया। डीएसपी अमित कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव सर्वोवरी काम है। लोकतंत्र निर्माण का यह पर्व अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में एक्टिव रहें एवं विधि व्यवस्थ कायम रहे इसके लिए अपने खुफिया तंत्र को मजबूत कर हर क्षेत्र पर नजर रखेंगे। बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक निरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह, बिस्फी के अविनाश कुमार,अरेर के आनंद शंकर गौरव, मधव...