सहारनपुर, नवम्बर 8 -- एटीएस द्वारा सितंबर में सहारनपुर के गांव तीतरो से पकड़े गया बिलाल आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन बस कॉटीनेंट (एक्यूआईएस) का सक्रिय सदस्य रहा है। एटीएस ने संदिग्ध आंतकी बिलाल को जब रिमांड पर लिया तो चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। बिलाल अलकायदा से मिलकर सरकार गिराने के ख्वाब पाले हुए था। बिलाल के खुलासे के बाद एटीएस और खुफिया एजेंसियों ने सहारनपुर में डेरा डाला हुआ है। तीतरो निवासी बिलाल की पारिवारिक हिस्ट्री भी एटीएस खंगालने में जुटी है। इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि बिलाल के संपर्क में कौन-कौन रहा है। सितंबर माह पकड़ने जाने पर बिलाल के पास मोबाइल फोन और लैपटॉप भी मिला था, जिसमें कई पाकिस्तान मोबाइल फोन नंबर भी थे। आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भी आतंकी संगठन से जुड़ा था। बिलाल अपने आकाओं के कहने पर देश विरोधी ग...