नैनीताल, अगस्त 31 -- भवाली, संवाददाता। बारिश के चलते भवाली-हल्द्वानी रोड स्थित भूमियाधार ग्रामसभा के खुपी तोक में सड़क ओर घरों में पड़ रही दरारों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। घरों के ऊपर सड़क में हर दिन दरार बढ़ने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण व समाजसेवी प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव के हर मकान में दरार है। सड़क हर दिन धंस रही है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कहा सड़क के नीचे 10 से अधिक घर हैं। रात में ग्रामीण सही से सो नहीं पाते हैं। कहा कि सड़क की दीवारें पूरी बरसात में गिर गई हैं। अधिकारियों को मौखिक रूप से समस्या बताई गई है। पर कोई सुनने वाला नहीं है। कहा कि जल्द समस्या को लेकर डीएम को पत्र दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...