लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, संवाददाता। खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव के तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अधिकतम अंक पाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान सांसद निधि से बने हॉल का शिलान्यास हुआ। अभ्युदय कोचिंग कक्षाओं का उद्धाटन किया गया। साथ ही समाज कल्याण मंत्री ने छात्रावास निर्माण की घोषणा की। राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए बालिकाओं को आगे बढ़ाना आवश्यक है। असीम अरुण ने कहा कि यह 13वां सेंटर है। विकसित भारत के लिए छात्रों का टेक्नोलॉजी परक शिक्षा से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है। सेवानिवृत्त शिक्षिका डॉ. शगुन रोहतगी को भी सम्मान मिला। प्राचार्या डॉ. अंशु केडिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत उप्र. अधीनस्...