सिद्धार्थ, अप्रैल 7 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ पुलिस ने खुनुवा बॉर्डर पर शनिवार को नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय पकड़ी गई थाईलैंड की महिला सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। शोहरतगढ़ थाना प्रभारी विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि शोहरतगढ़ पुलिस व एसएसबी खुनुवा की संयुक्त टीम शनिवार को खुनुवा बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नेपाल के पोखरा से सवारी लेकर एक बस दिल्ली जा रही थी। एसएसबी खुनुवा व शोहरतगढ़ पुलिस ने बस में यात्रा कर रहे कुल 49 यात्रियों की सूची को चेक किया तो दो संदिग्ध नजर आए। इसमें एक महिला जिसका नाम शिवानी पी. भोसले इंडिया व दूसरा सिपाई अल्ताफ पुरुष इंडिया अंकित था। महिला शक्ल से देखने में विदेशी लग रही थी। इससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला शिवान...