बदायूं, दिसम्बर 14 -- मलगांव। बिनावर बरेली-मथुरा हाईवे पर खुनक चौराहे पर पुलिया निर्माण का काम जारी है। इस कारण सड़क का एक हिस्सा बंद है और वाहनों को एक तरफ से गुजरना पड़ रहा है, जिससे जाम की समस्या बनी हुई है। सुबह से शाम तक लंबी कतारें लग रही हैं और वाहन चालकों को समय पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है। बदायूं-बरेली मार्ग पर आने-जाने वाले लोग परेशान हैं। प्रशासन ने धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है। निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...