संवाददाता, जुलाई 22 -- दीवारों में आने वाली दरारों से परेशान हैं तो चिंता छोड़ दीजिए। अब दीवार या छत बनाने के लिए कानपुर की विशेष कंक्रीट का इस्तेमाल करें। दरार आई भी तो खुद ही भर जाएगी। इस विशेष कंक्रीट को एलेन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने विकसित किया है। इस कंक्रीट का उपयोग प्रयोगशाला में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसका सफल ट्रायल कॉलेज में भी किया जा चुका है। संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के हेड प्रणीत माधव की देखरेख में बीटेक छात्र अहाना गुप्ता, रिशु बंसल, याशिका सिंह व वीरेंद्र कुमार ने यह विशेष कंक्रीट तैयार की है। इसको बनाने में छोटे-छोटे कैप्सूल का इस्तेमाल किया गया है। जो दीवार या छत बनाते समय कंक्रीट के साथ इस्तेमाल होंगे। इस कैप्सूल में विशेष रसायनिक एजेंट और बैक्टी...