इंदौर, अगस्त 29 -- इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग करने वाला चालीस हजार का इनामी भगोड़ा अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत आखिरकार खुद पेश हो गया। बाणगंगा और सदर बाजार पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई। जैसा कि अखबारों में पहले भी बताया गया था, पुलिस आज तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। वह हमेशा की तरह इस बार भी खुद ही पेश हुआ। उसके पेश होने की खबर लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। टीआई सियाराम गुर्जर ताबड़तोड़ कोर्ट की तरफ रवाना हो गए। अब पुलिस अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से उसका रिमांड मांगेगी। उल्लेखनीय है कि लव जिहाद के लिए फंडिंग करने वाले अनवर कादरी पर जून माह में बाणगंगा पुलिस ने गंभीर धाराओं के दो केस दर्ज किए थे। इस मामले में उस पर चालीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उसे भगोड़ा घोषित कर चुकी थी। उसकी संपत्ति कु...