रामपुर, मई 25 -- शासन के आदेश पर अतिक्रमण अभियान को लेकर पर प्रशासन की नजर सख्त है। शहर में अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त किए जाने के बाद डीएम जोगिंदर सिंह ने पालिका और राजस्व की टीम के साथ शनिवार को ग्राम बमनपुरी के पजावा में पहुंचकर मौका अतिक्रमण की गई भूमि का मुआयना किया। नगर पालिका और राजस्व की टीम की ओर से पजावा की भूमी पर हुए अतिक्रमण का चिन्हाकन कर पैमाईश की गई। नगर पालिका ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने लोगो से जल्द ही भूमि को अतक्रिमण मुक्त करने की चेतावनी दी। पजावा में लोगो ने नगर पालिका की लगभग 43 वीघा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है जिसको लेकर पालिका की ओर से अतिक्रमणकारीयों को भूमि को अतिक्रमण मुक्त न करने पर कानूनी कार्यवाही का भी अलटीमेटम दिया है। अभियान में राजस्व और पालिका विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...