नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- एक तरफ जहां कंपनियां कारों में कई इनोवेटिव फीचर्स जोड़ रही हैं। तो दूसरी तरफ, टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनियां भी पीछे नहीं है। दरअसल, BMW मोटरराड एक ऐसी मोटरसाइकिल को तैयार कर रही है, जिस पर राइडर को अपनी सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन कंपनी का कहना है कि इस मोटरसाइकिल पर राइडर को हेलमेट या फिर राइडिंग जैकेट और पेंट पहनने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी अपनी इस कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल को विजन EC नाम दिया है। ये सेल्फ बैलेंसिंग को भी सपोर्ट करती है। लगभग तीन दशकों से BMW मोटराइड एक आरामदायक और बेफिक्र सवारी के साथ-साथ ज्यादा आजादी वाली शहरी मोटरसाइकिलिंग एक्सपीरियंस देने वाली कंपनी रही है। नई BMW विजन CE कॉन्सेप्ट, C1 कॉन्सेप्ट का विस्तार है, जिसे कंपनी ने 25 साल प...