चित्रकूट, जनवरी 15 -- चित्रकूट। संवाददाता मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी जालौन की ओर से आयोजित एक जनपद-एक उत्पाद योजना के तहत प्रशिक्षार्थियों को काष्ठ कला व लकड़ी के खिलौने बनाने का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें उद्यमियों को मेहनत कर रोजगार स्थापित करने पर जोर दिया गया। रामायण मेला परिसर सीतापुर में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी लोग अपना उद्योग स्थापित करें। सभी लोग मेहनत कर इतना अच्छा उत्पाद बनाएं, ताकि धर्मनगरी चित्रकूट प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करें। कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप रोजगार करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से करें। सहायक आयुक्त रूपेश कुमार आनन्द ने कहा कि सभी लोग रोजगार स्थापित करने का काम करें। अगर धन की कमी महसूस होती है, तो...