लखनऊ, जुलाई 27 -- अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के पूर्व चेयरमैन और एमएलसी डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अगर उत्पीड़न के कारण दलित धर्मान्तरण करके मुस्लिम या ईसाई बन रहा है तो दलितों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न सपा सरकार में ही हुआ था। उस समय दलित समाज के लोगों ने धर्मांतरण क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि खुद सपा सांसद रामजीलाल सुमन भी अपना उत्पीड़न होने और सम्मान न मिलने की बात कहते हैं तो वह खुद क्यों मुस्लिम नहीं हो जाते। डा. निर्मल ने कहा कि धर्मान्तरण कोई विकल्प नहीं है। अपनी लड़ाई व्यवस्था में रहकर ही लड़नी होगी। खुशी इस बात की है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्याप्त कुरीतियों और जाति भेदभाव के नाम पर सख्त रुख अपनाया है। इसी का नतीजा है कि यूपी में दलित उत्पीड़न ...