मोतिहारी, अक्टूबर 17 -- मोतिहारी, हिप्र.। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मताधिकार का सर्वाधिक महत्व है। बिहार विधानसभा निर्वाचन के लिए पूर्वी चंपारण जिला में 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। उस दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसको लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को समाहरणालय के कैंपस से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। समाहरणालय से निकलकर साइकिल रैली राजा बाजार ओवरफ्लाई होते हुए चरखा पार्क तक गई जहां रैली का समापन हुआ । इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साइकिल रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया । रैली में जिला साइकिल एसोसिएशन के सदस्य भी थे। डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला के सभी मतदाताओं से 11...