पटना, जुलाई 14 -- चुनावी साल में बिहार का सियासी पारा हाई है। सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और विपक्षी महागठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी वार पलटवार का दौर तेज होता जा रहा है। तेजस्वी यादव सरकार को नाकाबिल बताकर हटाने की गुजारिश जनता से कर रहे हैं तो बीजेपी, जेडीयू, हम, लोजपा-आर, रालोमो के नेता लालू-राबड़ी राज की याद दिलाकर तेजस्वी को पछाड़ने में लगे हैं। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर बड़ा आरोप लगाया है। वीडियो पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का एक चैनल के साथ इंटरव्यू का है। प्रसिद्ध फिल्म स्टार फारुख शेख उनका इंटरव्यू ले रहे है। शेख के एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद कहते हैं कि जो जेल नहीं जाएगा उसका जीवन सार्थक हो ही नहीं सकता। वर्षों पुराने वीडियो को बीजेपी ने लपक लिया है और सोशल मीडि...