लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- क्षेत्र के जसनगर गांव में मोहाना नदी का कटान रोकने के लिए करीब पांच करोड़ की लागत वाली परियोजना पानी में बही जा रही है। कटान रोकने को लगाए गए जियो ट्यूब बैग नदी के प्रवाह में बहे जा रहे हैं। इलाके के लोगों ने तभी नदी की धार के आगे जियो ट्यूब बैगों की कामयाबी पर सवाल उठाए थे। इधर पानी बढ़ने के साथ नदी ने विनाशलीला शुरू कर दी है। कटान देख ग्रामीणों की धड़कनें तेज हो गई हैं। मौके पर सिंचाई विभाग का कोई कारिंदा तक देखने नहीं आया है। भारत-नेपाल सीमा पर बह रही मोहाना नदी ने हर साल की तरह तबाही मचानी शुरू कर दी है। पिछले साल जसनगर गांव में नदी कटान करती नदी रेलवे ट्रैक और गांव की आबादी की तरफ बढ़ने लगी थी। लोगों का कहना था कि अगर रेलवे ट्रैक वाला बांध कट गया तो इधर के कई गांवों को कोई नहीं बचा पाएगा। यह हालात रोकने के लिए सि...