लोहरदगा, अप्रैल 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले का तपामान 38 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं राह चलते राहगीरों की प्यास भी बढ़ती जा रही है। दिन के समय सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को प्यास की स्थिति में पानी के लिये भटकता हुआ आसानी से देखा जा सकता है। नगर के अधिकांश भीड़-भाड़ वाले इलाकों में प्याऊ नहीं बनाये गए हैं। वहीं जहां प्याऊ बने भी हैं तो वे वर्षों से मरम्मत के अभाव में खुद प्यासे हैं। नगर के प्रमुख स्थानों के साथ-साथ बाजारों तक में प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर में बने सरकारी और निजी प्याऊ में इक्का-दुक्का ही चालू हालत में हैं। यही कारण है की सड़क पर निकलने वालों को घर से पानी लेकर बाहर निकलना पड़ रहा है। या फिर खरीद कर पानी पीने को मज़बूर होना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन में तो फिर भी स्थिति ठीक-ठाक है। परंतु करोड़ों का राजस्व देने ...