नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- प्राइम वीडियो के शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के लेटेस्ट एपिसोड में सैफ अली खान मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान सैफ अली खान ने खुद पर हुए हमले को लेकर भी बात की। कुछ महीनों पहले सैफ अली खान पर उनके घर में चोरी के इरादे से घुसे शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था। सैफ अली खान जब अस्पताल से बाहर आए तो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने हमले को नकली बताया। अब सैफ ने इन आरोपों पर रिएक्ट किया है।जब अस्पताल से बाहर आए थे सैफ काजोल ने सैफ से कहा कि उन्होंने एक वीडियो देखा था जिसमें सैफ अली अपनी गाड़ी से निकल कर चल रहे थे। उन्होंने कहा कि वो उस वीडियो को देखकर हैरान थीं। इसपर सैफ ने कहा, "जब वो पूरा हुआ, वहां पर वहां से कुछ लोग थे। बहुत लोग राय दे रहे थे कि कैसे चलना है.मीडिया जानने के लिए उत्सुक हो रही थी। मैंने कहा, अगर मीडिया उत्सु...