सीतामढ़ी, मई 16 -- सीतामढ़ी। पुलिस पर हमला करने के आरोपितों को थाने से छोड़ने के मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभारकर को निलंबित कर दिया है। कुमार प्रभाकर ने खुद पर हमला करने वाले आरोपितों को छोड़ने, अनुशासनहीनता, कर्तव्य में लापरवाही समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। इसके बाद एसपी अमित रंजन ने सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी थी। एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट के आधार पर बेला थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। इसकी जानकारी एसपी ने देते हुए बताया कि सदर एसडीपीओ के रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। जल्द ही विधि-व्यवस्था संधारन के लिए नए थानेदार की पोस्टिंग की जायेगी। इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 06 मई की अहले सुबह नेपाल सीमा के सिरसिया के रास्ते शराब लाए जाने की बेला ...