मेरठ, नवम्बर 20 -- आरजी पीजी कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार उन्मुखीकरण एवं कौशल विकास पर आधारित आजीविका परामर्श कार्यक्रम बेटी तुम्हारे लिए उत्कृष्टता की राह : नैतिकता व्यक्तित्व और जीवन कौशल का विकास विषय पर कार्यक्रम हुआ। आयोजन डॉ. मनमोहन नाथ मेमोरियल सभागार में किया गया। शुभारंभ प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी, मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल विधायक, विचारक एवं एथिक्स प्रशिक्षक नंदितेश निलय व शशिभूषण उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. बबिता माजी व प्रो. नीना बत्रा तथा संचालन प्रो. दीक्षा यजुर्वेदी ने किया। सेशन में लगभग 200 छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को रोजगार अवसरों व करियर से संबंधित जानकारी प्रदान करना था। नंदितेश निलय ने बेटियों से कहा कि आप खुद पर विश्वास रखें तो कोई डर, कोई बाधा, कोई टिप्पणी आपके कदम नहीं ...