उन्नाव, जुलाई 22 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उन्नाव के असोहा कालूखेड़ा की रहने वाली कलावती ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे विक्रमादित्य मार्ग पर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देख गौतमपल्ली थाने के दरोगा शैलेश ने महिला सिपाही के साथ दौड़कर कलावती को बचा लिया। उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनकर फेंक दी। कलावती सुबह करीब नौ बजे विक्रमादित्य मार्ग से पैदल जा रही थी। बैरियर टैंगो थ्री पर दरोगा शैलेष और एक महिला सिपाही ड्यूटी कर रही थी। इस बीच कलावती ने थैले में पड़ी पेट्रोल की बोतल निकाली और खुद पर उड़ेल लिया। यह देख शैलेश और महिला सिपाही दोनों दौड़े और उसे पकड़ लिया। आनन-फानन थाने लेकर पहुंचे। वहां महिला सिपाही ने सुरक्षा की दृष्टि से उसके कपड़े बदलवाए। पुलिस की पूछताछ में कलावती ने बताया कि वह कालूखेड़ा असोहा की रहने वाली है। गांव...