उन्नाव, नवम्बर 5 -- बारा सगवर। फतेहपुर में बिंदकी के अमीना गांव निवासी 32 वर्षीय राजू शर्मा पुत्र राकेश ने मंगलवार दोपहर बारा सगवर थाना क्षेत्र की चौकी बक्सर स्थित श्मशान घाट पर खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा ली। आसपास लोगों ने आग बुझा उसे बचाया। चौकी पुलिस ने झुलसे राजू को एंबुलेंस से बीघापुर सीएचसी में भर्ती कराया। हाथ व पैर जलने के चलते डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से परिजनों ने कानपुर स्थित कल्याणपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि हालात में सुधार है। पत्नी प्रियंका ने बताया कि पति किसी को बीस हजार देने के लिए व्यवस्था करने जाने की बात कहकर निकला था। व्यवस्था न होने के चलते शायद ऐसा कदम उठाया। बताया कि उसके दो बेटों में सात वर्षीय ऐश्वर्य व पांच वर्षीय अक्षांश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...