उन्नाव, अक्टूबर 24 -- उन्नाव/शुक्लागंज, संवाददाता। 'अगर मैं मरता हूं तो इसके जिम्मेदार भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, धीरेंद्र शुक्ला और उनका परिवार होगा। खुद पर पेट्रोल छिड़ककर ये आरोप लगाते हुए युवक ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ला निवासी रोहित बताया जा रहा है। उसके खिलाफ पत्नी ने घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। अब वायरल वीडियो के प्रकरण में विधायक प्रतिनिधि सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वीडियो में युवक कह रहा कि 'मैंने सभी से शालीनता से बात की। उन लोगों ने बदतमीजी से बात की। मेरा बाप मरा तो कोई भी विधायक सांत्वना देने नहीं आया। उन्नाव जिले में कोई सुनवाई नह...