नई दिल्ली, जुलाई 9 -- संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ बात कर दुनिया को चौंका दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान को दुनिया में आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के तौर पर जाना जता है। पाकिस्तान ने यूएन में कहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और मजीद ब्रिगेड के बीच समन्वय बढ़ रहा है। पाकिस्तान के मुताबिक, ये संगठन अफगानिस्तान से संचालित हो रहे हैं और पाकिस्तान के विकास परियोजनाओं और सुरक्षा ढांचे को निशाना बना रहे हैं। यह दावा ऐसे समय आया है जब खुद पाकिस्तान पर वर्षों से आतंकवाद को शरण देने के आरोप लगते रहे हैं। अब वही पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को लेकर वैश्विक मंच पर आवाज उठा रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असिम इफ्तिखार अहमद न...