हरदोई, सितम्बर 13 -- मल्लावां। बीआरसी मल्लावां पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सभी शिक्षकों पर लागू अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के मुद्दे पर चर्चा की गई। इससे शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। कहा, अब खुद पढ़ें या बच्चों को पढ़ाएं। टीईटी आदेश वापस लिया जाए। ब्लॉक मंत्री योगेश कुमार ने कहा कि इस काले कानून के विरोध में प्रधानमंत्री एवं शिक्षा मंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपने के लिए 16 सितम्बर को जनपद पर राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों से चलने की अपील की। मो. राशिद ने कहा कि यह काला कानून हमारी शिक्षक भर्ती नियमावली के विपरीत है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी...