कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को महाविद्यालय के एकेडमिक करिकुलम प्लानिंग एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में एकदिवसीय टीचर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य विषय "विभावि का दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम" था। इसकी शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार व सहायक प्राध्यापकों द्वारा की गई। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि दो वर्षीय बीएड के नए पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ शिक्षकों को भी स्वयं को समय-समय पर अपडेट रखना आवश्यक है। इसके बाद डॉ. संजीव कुमार ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत बीएड पाठ...