रामपुर, अगस्त 5 -- टांडा। रविवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा मंगलवार से पहले अतिक्रमण हटाने को अनाउंस कराया गया था। उसी को देखते हुए नगर में मुख्य मार्ग के किनारे पर अतिक्रमण की जद में आई दुकानों को दुकानदार खुद, मजदूरों से तुड़वा रहे थे। मुरादाबाद मार्ग स्थित सीएचसी के सामने भी दुकान के आगे के छज्जे को दुकानदार द्वारा कटवाया जा रहा था। बताते है कि मजदूर नीचे काम कर रहे थे। छज्जे के नीचे सपोर्ट न होने के कारण दुकानों के आगे का छज्जा गिर गया और नीचे खड़े दो मजदूर नगर के गांव सेदू का मंझरा निवासी शाकिर, शकील उसकी चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...