पटना, जनवरी 30 -- देश के नेताओं ने रेलवे स्टेशन जाना और ट्रेन चढ़ना कम कर दिया है, इसलिए रेलवे के यात्रियों की तकलीफों की ज्यादातर खबर उनको नहीं रह पाती है। आम तौर पर चार्टर्ड प्लेन, चॉपर और सामान्य फ्लाइट से चलने वाले मंत्री, सांसद और विधायक एयरपोर्ट से बाहर झांक नहीं पाते हैं। ऐसे माहौल में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी नई दिल्ली से प्रयागराज रेलगाड़ी से चले गए। बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके मांझी खुद ट्रेन चढ़े तब उन्हें समझ आया कि बिहार के लोग किस दुर्दशा में दिल्ली से आते-जाते हैं। अब केंद्रीय मंत्री मांझी ने केंद्रीय बजट से पहले एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार से मांग की है कि रेलवे दिल्ली से बिहार आने-जाने के लिए ट्रेन की संख्या बढ़ाए और साथ में जो ट्रेन चल रही हैं, उनमें जनरल कोच भी बढ़ाए। मांझी ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी...