सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। यूसी हाई स्कूल सामटोली में शनिवार को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय महाधिवेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संघ की जिलाध्यक्ष सि फुलरीदा डुंगडुंग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण फा फ़ेडरिक कुजूर ने किया। मंच संचालन शिक्षक सुमन कुल्लू एवं शिक्षिका कुसुमलता तोपनो ने किया। धन्यवाद ज्ञापन फ्लाबियन खेस्स ने किया। वहीं सिस्टर फुलरीदा ने संघ के क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षक वह दीपक हैं जो खुद जलकर भी बच्चों के जीवन को रोशन कर रहे हैं। यह दीपक हमेशा...