भागलपुर, मई 8 -- नवगछिया थाना के अनुमंडल कार्यालय के पास टोटो से जा रहे हैं दो दोस्त के टोटो पलट जाने से दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोस्तों में रवि कुमार यादव पिता निरंजन यादव और संजीव कुमार पिता अजय यादव घर तुलसीपुर शामिल हैं। दुर्घटना के बाद जहां दोनों घायल हो गए थे। वहीं घायल होने के बाद भी रवि ने दोस्ती की मिसाल कायम कर दोस्ती का फर्ज निभाया और घायल होते हुए भी अपने दोस्त संजीव को कंधे पर उठाकर टेंपो पर लादकर टेंपो चलाते हुए अनुमंडल अस्पताल आया और अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में भर्ती के बाद रवि ने फोन कर संजीव के परिजन को घटना की सूचना दी, जबकि वह खुद घायल था। घायल संजीव ने बताया कि वह अपने दोस्त रवि के साथ नवगछिया बाजार से जा रहा था। मदन अहिल्या कॉलेज के पास संजीव ने टोटो चलाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उसे अच्छी...