मेरठ, जून 22 -- फलावदा में 27 अप्रैल को युवक पर हुए कातिलाना हमले की घटना पलट गई है। मुकदमा वादी और घायल होने वाले ने दोस्तों के साथ मिलकर खुद पर हमले की साजिश रची। हमला कराया और गोली मारी गई। पूरी घटना पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के लोगों को फंसाने को अंजाम दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए आरोपियों को ट्रेस कर लिया और साजिश का खुलासा कर दिया। पुलिस ने वादी पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फलावदा के नंगला हरेरू निवासी हमदान ने 27 अप्रैल को पुलिस को बताया था कि उसके भाई सबाहुद्दीन पर कुछ लोगों ने हमला कर पैर में गोली मारी। पुलिस ने खुर्रम, कल्लू, नकीब, रुबेज समेत दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया पुलिस जांच में खुलासा हुआ हमदान ने जिन पर मुकदमा दर्ज कराया उनसे रंजिश है। दूसर...