पटना, मई 3 -- बिहार की राजधानी पटना में एक सीनियर डॉक्टर से साइबर ठगी की कोशिश करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का अधिकारी बताकर डॉक्टर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का डर दिखाया। फिर फर्जी केस को मैनेज करने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कार्रवाई करते हुए दानापुर स्थित सुल्तानपुर भट्ठा पर वार्ड नंबर 15 निवासी राजेश कुमार और रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आपस में भाई हैं। ईओयू के डीआईजी (साइबर) राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि सगुना मोड़ पटना स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने उन्हें फोन कर ईडी की कार्रवाई का भय दिखाकर पैसों की मांग की जा रही है। सूचना मिलने के ब...