जबलपुर, जुलाई 30 -- मध्यप्रदेश के जबलपुर में 31 वर्षीय महिला ने एक स्पा सेंटर संचालक पर जबरन दुष्कर्म करने, दोस्तों से रेप कराने और देह व्यापार में ढकेलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस से की अपनी शिकायत में बताया कि स्पा सेंटर संचालक ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए विधायक के साथ संबंध होने की बात कहकर धमकाया, ओर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद मसाज सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे में भी धकेल दिया। साथ ही दोस्तों से भी रेप करवाया। अपनी शिकायत के साथ महिला ने सबूत के रूप में स्पा सेंटर के अश्लील वीडियो और ऑडियो भी एएसपी को सौंपे हैं और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर स्थानीय विधायक ने आरोपी के साथ किसी भी प्रकार से संबंध होने की बात से इंकार कर दिया है और पुलिस को निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा है। नरसिंहप...