देहरादून, फरवरी 20 -- देहरादून। अमेरिका में बिना विधिवत अनुमति के रह रहे भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी-बेड़ी लगाकर भेजने के विरोध में कांग्रेस के उपनेता-सदन भुवन कापडी गुरुवार को विधानसभा परिसर में अनूठा प्रदर्शन किया। खुद को हथकडी बेड़ी लगाकर आए कापडी ने देश की विदेश नीति पर सवाल उठाया। कहा कि दावा किया जा रहा है कि दुनिया में देश का डंका बज रहा है। वहीं, भारतीयों को अपमानित तरीके से वापस लौटाया जा रहा है। देश के लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बेहद दुखद और शर्मनाक भी है। कापड़ी को जंजीरों से बंधा आया देख विस परिसर में एक बार को सभी हैरान रह गए। पांवों में जंजीर छोटी होने की वजह से कापड़ी को चलने में भी असुविधा हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...