सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र में अमन पैलेस के निकट माल से लदी गाड़ी रुकवा कर कुछ लोगों ने खुद को सेल टैक्स विभाग से बताकर चालक के साथ मारपीट की और जबरन उसे बिल छीन ले गए। आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की भी धमकी दी। पीडि़त ने दो आरोपियों को नामजद कराते हुए कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फतेहपुर के गांव धतौली मुगल निवासी अताउर्रहमान यमुनानगर से चौधरी इंटरप्राइजेज का माल लेकर आ रहा था। अताउर्रहमान का आरोप है कि जैसे ही वह अमन पैलेस के निकट पहुंचा तो आरोपी अक्षय जैन, हिमांशु और उसके कुछ अज्ञात साथियों ने गाड़ी को रुकवा लिया और खुद को सेल टैक्स विभाग से बताकर उससे बिल मांगा, जब उसने बिल दिखाया तो जबरन उसे और गाड़ी को अपने साथ ले चलने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि शक होने पर जब उसने आरोपियों का विरोध किया तो गाली-ग...