सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एक युवक पर खुद को सेना में बताकर दोस्ती करने और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। विरोध पर आरोपी ने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि दूर के रिश्तेदारी में एक युवक से दो साल पहले उसकी जान-पहचान हुई थी। युवक ने बताया था कि उसका सेना में चयन हो गया है और वह शादी करना चाहता है। पीड़िता के परिजनों ने भी विवाह के लिए सहमति जताई। मार्च 2024 में युवक अपने पिता को लेकर पीड़िता के घर आया। बताया कि वह लद्दाख में ट्रेनिंग पर जा रहा है। इसके बाद से युवक का आना-जाना शुरू हो गया। नवंबर 2024 में दोनों घंटाघर स्थित एक होटल में मिले। आरोप है कि वहां युवक ने पीड़िता के साथ अश्लील ...