इंदौर, जुलाई 13 -- बरसों पहले आपने एक्टर अनिल कपूर अभिनीत फिल्म नायक देखी होगी। जी हां! वही नायक जिसमें अनिल कपूर ने एक दिन के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी आज लगभग वही घटना हुई। सीएम तो नहीं पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अनन्या वधवानी मेयर जरूर बनीं। एक दिन के लिए इंदौर की मेयर बनकर अनन्या की खुशी देखने लायक थी। अनन्या ने छोटी सी अवधि के लिए महापौर बनाए जाने पर कहा कि यह खुद को सुधारने का एक कदम है। अनन्या वधवानी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह अनुभव बहुत अच्छा था। यह जबरदस्त था। सुबह 9 बजे जब मैं मेयर सर से मिली, तो वह नाश्ते के समय भी एक आधिकारिक बैठक कर रहे थे। जब मैं फिर से मेयर कार्यालय गई, तो वह कोई ऑफिशियल बातें कर रहे थे।" अनन्या ने आगे बताया, "मेरा अनुभव अच्छा था क्योंकि मैंने न केवल बहुत ...