रामपुर, मई 16 -- जिला कारागार में कैदी और बंदी सिर्फ समय नहीं काटेंगे, बल्कि खुद को संवारने की दिशा में कदम भी बढ़ाएंगे। जिला कारागार में फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'ओपन जिम की स्थापना की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल का उद्देश्य कैदियों के जीवन में सुधार, अनुशासन और आत्मबल को बढ़ावा देना है। ओपन जिम में कुल आठ अत्याधुनिक फिटनेस मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनसे बंदी अब अपनी शारीरिक शक्ति के साथ-साथ मानसिक ऊर्जा को भी मजबूत कर सकेंगे। अब हर दिन सिर्फ गिनती की तारीखें नहीं होंगी, बल्कि हर दिन एक नई सकारात्मक शुरुआत होगी। जिला कारागार रामपुर में करीब 850 बंदी और कैदी है। जिला कारागार में पिछले काफी समय से योगा क्लासेज तो चलाई जा रही थीं, लेकिन अब इसके साथ एक जिम की भी शुरुआत कर दी गई है। इस जिम ...