भागलपुर, अक्टूबर 31 -- इस बार भागलपुर के सात प्रत्याशी खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे। कारण, वे जिस विधानसभा से उम्मीदवार बनाए गए हैं, उस विधानसभा के वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है। यह हाल पड़ोस के कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में भी है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट पर दाखिल नामांकन पत्र के हलफनामा में दर्ज जानकारी के मुताबिक भागलपुर में सात प्रत्याशी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में वोटर पाए गए। जानिए कौन नहीं कर पाएंगे खुद के लिए वोटिंग रजनीश भारती : वे कहलगांव सीट से राजद के अधिकृत प्रत्याशी हैं। उनका नाम बांका विधानसभा में दर्ज है। प्रवीण कुमार : वे कहलगांव सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं। उनका नाम भागलपुर विधानसभा में दर्ज है। ललन कुमार : वे सुल्तानगंज सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं। उनका नाम पटना ...