लखनऊ, मार्च 3 -- खुद को विशेष सचिव बताकर लोगों को पीएम आवास और सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर 15 से अधिक लोगों से जालसाज ने ठगी की। गौतमपल्ली पुलिस ने पीड़ितों की सम्मिलित तहरीर पर मुकदमा आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपित सूर्य प्रकाश सैनी के पास से लोकभवन का फर्जी पहचानपत्र भी मिला है, जिस पर उसकी फोटो लगी थी और विशेष सचिव लोकभवन लिखा है। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड मिला है। उसने महिलाओं समेत 15 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है। कई अन्य पीड़ितों ने भी पुलिस से संपर्क किया है। आरोपित इस्माइलगंज बसंत विहार कालोनी का रहने वाला है। रविवार देर रात आरोपित को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में उसने सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार ...